A
Hindi News खेल अन्य खेल साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और श्रीकांत की नजरें फ्रेंच ओपन में इतिहास रचने पर

साइना नेहवाल, पीवी सिंधू और श्रीकांत की नजरें फ्रेंच ओपन में इतिहास रचने पर

श्रीकांत, पी वी सिंधू और साइना नेहवाल की नजरें मंगलवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में इस साल के पहले बीडब्ल्यूएफ खिताब पर लगी होंगी।

Saina Nehwal and PV Sindhu- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Saina Nehwal and PV Sindhu

गत चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत, पी वी सिंधू और साइना नेहवाल की नजरें मंगलवार से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में इस साल के पहले बीडब्ल्यूएफ खिताब पर लगी होंगी। दुनिया की दसवें नंबर की खिलाड़ी साइना डेनमार्क ओपन के फाइनल तक पहुंचीं लेकिन रविवार को शीर्ष रैंकिंग वाली ताइ जू यिंग से हार गईं। वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत के पास भी फ्रेंच ओपन की तैयारी के लिए काफी कम समय था। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू ओडेंसे में पहले दौर में ही हार गई थीं। 

श्रीकांत के अलावा पुरूष एकल वर्ग में भारत के बी साइ प्रणीत और समीर वर्मा भी खेलेंगे। समीर को डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत ने हराया था। अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रांकीरेड्डी मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट में ताइ जू और केंटो मोमोटा एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार होंगी। 

महिला वर्ग में ताइ जू, साइना, सिंधू और कैरोलिना मारिन की चुनौती होगी। वहीं, पुरूष वर्ग में चेन लोंग, सोन वान हो, विक्टर एक्सेलसेन और शि युकी प्रबल दावेदारों में होंगे। 
श्रीकांत पहले दौर में दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी वोंग विंग कि विंसेंट से खेलेंगे जबकि साइना का सामना 37वीं रैंकिंग वाली साएना कावाकामी से और सिंधू की टक्कर 11वीं रैंकिंग वाली बेइवेन झांग से होगी। झांग ने सिंधू को पिछले सप्ताह हराया था।