A
Hindi News खेल अन्य खेल फ्रांसीसी स्ट्राइकर मबापे हुए कोविड-19 से संक्रमित, नहीं खेल पाएंगे नेशंस लीग का अगला मैच

फ्रांसीसी स्ट्राइकर मबापे हुए कोविड-19 से संक्रमित, नहीं खेल पाएंगे नेशंस लीग का अगला मैच

फ्रांस और पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर काइलिन मबापे का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है और वह क्रोएशिया के खिलाफ नेशन्स लीग के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Kylian Mbappe- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Kylian Mbappe

पेरिस| फ्रांस और पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर काइलिन मबापे का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है और वह क्रोएशिया के खिलाफ नेशन्स लीग के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। फ्रांस फुटबॉल फेडरेशन ने कहा कि मबापे को जब कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला तो उन्होंने सोमवार की शाम फ्रांस का अभ्यास शिविर छोड़ दिया और घर पर पृथकवास पर चले गये।

फेडरेशन ने कहा कि यूरोपीय फुटबाल की सर्वोच्च संस्था यूएफा ने सोमवार की सुबह परीक्षण करवाया था। फ्रांस ने मबापे के गोल की मदद से शनिवार को नेशन्स लीग मैच में स्वीडन को 1-0 से हराया था। यह उनका 14वां अंतरराष्ट्रीय गोल था।

ये भी पढ़ें - चार पहलवानों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर भी तय समय पर राष्ट्रीय शिविर चाहते हैं योगेश्वर दत्त  

राष्ट्रीय फेडरेशन ने कहा कि मबापे का राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने से पहले परीक्षण किया गया था जो नेगेटिव आया था। यही नहीं स्वीडन के खिलाफ मैच से पूर्व भी उनका परीक्षण हुआ था और उसका परिणाम भी नेगेटिव रहा था।