A
Hindi News खेल अन्य खेल चार बार के वर्ल्ड चैम्पियन वेटल फेरारी छोड़ रेसिंग प्वाइंट से करेंगे करार

चार बार के वर्ल्ड चैम्पियन वेटल फेरारी छोड़ रेसिंग प्वाइंट से करेंगे करार

सेबेस्टियन वेटल अगले सत्र से रेसिंग प्वाइंट के लिये रेसिंग करेंगे। टीम ने गुरूवार को इस कदम की घोषणा की।

Sebastian Vettel- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Sebastian Vettel

लंदन| चार बार के फार्मूला वन विश्व चैम्पियन ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल अगले सत्र से रेसिंग प्वाइंट के लिये रेसिंग करेंगे। टीम ने गुरूवार को इस कदम की घोषणा की। इससे एक दिन पहले ड्राइवर सर्गियो पेरेज ने टीम से हटने की घोषणा की थी।

टीम ने बयान में कहा, ‘‘सेबेस्टियन से करार करने से स्पष्ट है कि टीम खुद को इस खेल में सबसे प्रतिस्पर्धी नामों में से एक के रूप में स्थापित करना चाहती है।’’

ये भी पढ़े : US Open 2020 : सेरेना, थीम और मेदेवेदेव पहुंचे सेमीफाइनल

इसके अनुसार, ‘‘चार बार के विश्व चैम्पियन सेबेस्टियन विश्व मोटरस्पोर्ट के बेहतरीन और सम्मानजनक ड्राइवरों में से एक हैं और जानते हैं कि शीर्ष स्तर पर जीतने के लिये किस चीज की जरूरत होती है।’’

वेटल इस सत्र के अंत में फेरारी को छोड़ रहे हैं, अगले साल उनकी जगह मैकलारेन के कार्लोस सेंज लेंगे। रेसिंग प्वाइंट का दूसरा ड्राइवर लांस स्ट्रोल है जो टीम के सहमालिक लारेंस स्ट्रोल का बेटा है।