A
Hindi News खेल अन्य खेल प्रीमियर लीग क्लबों में कोरोनावायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आए

प्रीमियर लीग क्लबों में कोरोनावायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आए

इन चार नये मामलों के सामने आने के बाद इस महीने के शुरू से किये गये कुल 2752 परीक्षणों में से केवल 12 मामले पॉजीटिव आये हैं।

Four new cases of coronavirus infection have been reported in Premier League clubs- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Four new cases of coronavirus infection have been reported in Premier League clubs
लंदन। कोरोनावायरस के कहर के बीच कई देश अपने यहां फुटबॉल लीग शुरू करने की सोच रही हैं, लेकिन इसी बीच इंग्लिश प्रीमियर लीग के चार लोगों को कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। प्रीमियर लीग के अनुसार हाल ही में 1008 खिलाड़ियों और स्टाफ का टेस्ट किया गाय था। इनमें से जिन खिलाड़ियों या क्लब स्टार के मामले पॉजीटिव आए हैं उन्हों 7 दिनों के लिए अलग-थलग रखा गया है।
 
इन चार नए मामलों के सामने आने के बाद इस महीने के शुरू से किये गये कुल 2752 परीक्षणों में से केवल 12 मामले पॉजीटिव आये हैं। पिछले सप्ताह बोर्नमाउथ का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया था।
 
 
चिकित्सा गोपनीयता की शर्तों के कारण इस खिलाड़ी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी। प्रीमियर लीग क्लबों ने बुधवार को समूह में अभ्यास के पक्ष में मतदान किया था जो लीग को जून में शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।