Hindi Newsखेलअन्य खेलपारुपल्ली कश्यप और प्रणॉय समेत चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए
पारुपल्ली कश्यप और प्रणॉय समेत चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्रों के मुताबिक कश्यप, प्रणॉय और चौपड़ा ने हाल ही में 25 नवंबर को हैदराबाद में गुरुसाई दत्त की शादी में हिस्सा लिया था।
Image Source : GETTYFour Indian badminton players including Parupalli Kashyap and Prannoy were found Covid-19 positive
IANSPublished : Dec 06, 2020 01:13 pm ISTUpdated : Dec 06, 2020 01:13 pm IST
नई दिल्ली। पारुपल्ली कश्यप, एचएस. प्रणॉय और आरएमवी गुरसाईदत्त सहित कुल चार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन तीनों के अलावा चौथे खिलाड़ी युगल मुकाबलों के विशेषज्ञ प्रणव जैरी चोपड़ा हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सूत्रों के मुताबिक कश्यप, प्रणॉय और चौपड़ा ने हाल ही में 25 नवंबर को हैदराबाद में गुरुसाई दत्त की शादी में हिस्सा लिया था।
इन लोगों ने पुलेला गोपीचंद अकादमी में जारी राष्ट्रीय शिविर में पहुंचने पर अपना टेस्ट कराया जहां इनका परिणाम पॉजिटिव आया है। सायना नेहवाल का टेस्ट हालांकि निगेटिव आया है।