A
Hindi News खेल अन्य खेल फार्मूला वन ने 2020 के संशोधित कैलेंडर में चार और रेस जोड़ी

फार्मूला वन ने 2020 के संशोधित कैलेंडर में चार और रेस जोड़ी

सत्र का अंत 13 दिसंबर को अबु धाबी ग्रां प्री के साथ होगा। स्थगित हुई चीन ग्रां प्री का आयोजन 2020 में नहीं होगा।   

Formula One added four more races to the revised calendar of 2020- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Formula One added four more races to the revised calendar of 2020

लंदन। फार्मूला वन ने मंगलवार को इस साल के कैलेंडर में चार और रेस जोड़ी और साथ ही कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित सत्र की कुछ रेस में सीमित संख्या में प्रशंसक सर्किट पर रेस देखने पहुंच पाएंगे। 

नवंबर और दिसंबर में तुर्की और अबु धाबी में एक-एक जबकि बहरीन में दो रेस होंगी जिससे सत्र की कुल रेस की संख्या 17 हो जाएगी। तुर्की ग्रां प्री 15 नवंबर को होगी जिसक बाद बहरीन 29 नवंबर और छह दिसंबर को दो रेस का आयोजन करेगा। 

सत्र का अंत 13 दिसंबर को अबु धाबी ग्रां प्री के साथ होगा। स्थगित हुई चीन ग्रां प्री का आयोजन 2020 में नहीं होगा। 

फार्मूला वन ने बयान में कहा,‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि 2020 के संशोधित कैलेंडर की कुछ रेस में सीमित संख्या में प्रशंसकों को आने की इजाजत होगी और चीजों को अंतिम रूप देने के लिए हम प्रमोटर के साथ बात कर रहे हैं।’’ 

बयान में हालांकि यह नहीं बताया गया कि कौन-कौन सी रेस में दर्शकों को आने की स्वीकृति होगी।