A
Hindi News खेल अन्य खेल पेरिस में आयोजित हो सकता है फॉर्मूला-ई

पेरिस में आयोजित हो सकता है फॉर्मूला-ई

मोनाको: अंतराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) के फॉर्मूला-ई रेसिंग सीरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अलेजेंद्रो एगाग ने कहा है कि अगले सत्र में फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस रेस का एक चरण आयोजित किया

पेरिस में आयोजित हो...- India TV Hindi पेरिस में आयोजित हो सकता है फॉर्मूला-ई

मोनाको: अंतराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) के फॉर्मूला-ई रेसिंग सीरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अलेजेंद्रो एगाग ने कहा है कि अगले सत्र में फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस रेस का एक चरण आयोजित किया जा सकता है। अगले साल फॉर्मूला-ई में और दो रेस जोड़े जा सकते हैं। ऐसे में पेरिस के अलावा मेक्सिको सिटी भी आयोजक के तौर पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

एगाग ने सोमवार को कहा, "हम कुछ हफ्तों में अगले साल के रेसों के कार्यक्रम तय कर लेंगे और फिर इसे जुलाई में एफआईए के सामने प्रस्तुत करेंगे। यह संभावना है कि हम इसमें दो रेस और जोड़ें और शायद पेरिस को भी इसमें शामिल किया जाए।"

एगाग के अनुसार पेरिस को शामिल किए जाने पर अभी कुछ भी अंतिम तौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन बातचीत जारी है।

गौरतलब है कि फॉर्मूला-ई की शुरुआत पिछले साल हुई और पहला रेस बीजिंग में सितंबर-2014 में आयोजित किया गया।