मोंजा (इटली): ड्राइवर चैंपियनशिप में टॉप पर चल रहे लुईस हैमिल्टन ने रविवार को रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार इटैलियन ग्रां प्री जीती। डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन मर्सीडीज के हैमिल्टन ने फेरारी के किमी राइकोनेन को 8.7 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा जिन्होंने शनिवार को फॉर्मूला वन इतिहास का सबसे तेज लैप समय निकालते हुए फेरारी की ओर से पोल पोजीशन से शुरूआत की थी।
करियर की 68वीं जीत के साथ हैमिल्टन ने ड्राइवर चैंपियनशिप में सबेस्टियन वेटेल पर बढ़त को 30 अंक तक पहुंचा दिया। फेरारी के वेटेल चौथे स्थान पर रहे।
फोर्स इंडिया के एस्तेबान ओकोन और सर्जियो पेरेज ने फोर्स इंडिया के लिए सातवां और आठवां स्थान हासिल किया।