A
Hindi News खेल अन्य खेल इंग्लैंड के पूर्व फुटबालर हंटर कोरोना वायरस की चपेट में

इंग्लैंड के पूर्व फुटबालर हंटर कोरोना वायरस की चपेट में

इंग्लैंड और लीड्स के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी नोर्मन हंटर का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Footballl- India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL/TWITTER Footballl

लंदन| इंग्लैंड और लीड्स के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी नोर्मन हंटर का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा है। लीड्स यूनाइटेड क्लब के लिए 540 मैच खेलने वाले 76 साल के हंटर दो बार इंग्लैंड के घरेलू फुटबाल टूर्नामेंट के चैम्पियन रहे है।

लीड्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘हम इस बात की पुष्टि करते है कि लीड्स युनाइटेड और इंग्लैंड के दिग्गज हंटर कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में इलाज करवा रहे है।’’

हंटर ने इंग्लैंड के लिए 28 मैच खेले है और वह 1966 में फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे हालांकि उन्हें मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला था।