A
Hindi News खेल अन्य खेल अफ्रीका के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद फराह की कोरोना वायरस से हुई मौत

अफ्रीका के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद फराह की कोरोना वायरस से हुई मौत

सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोनावायरस के कारण हुई मौत की पुष्टि की है।

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

लंदन| अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) और सोमाली फुटबॉल  महासंघ (एसएफएफ) ने सोमालिया के दिग्गज खिलाड़ी अब्दुलकादिर मोहम्मद फराह की कोरोनावायरस के कारण हुई मौत की पुष्टि की है।
फराह की उत्तरपश्चिम लंदन में मंगलवार को 59 साल की उम्र में कोरोनावायरस के चलते मौत हो गई।

वह सोमालिया सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय में सलाहाकार के तौर पर काम कर रहे थे।

उनका जन्म बेलेडव्येने शहर में 15 फरवरी 1961 को हुआ था। वह पहली बार 1976 में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। वह इस बीमारी से मरने वाले अफ्रीका के पहले फुटबॉलर हैं। इस बीमारी ने पूरे विश्व में अभी तक कुल 20,000 लोगों की जिंदगी ले ली है।