A
Hindi News खेल अन्य खेल फीफा प्रमुख ने कहा, कोई नहीं जानता फुटबॉल प्रतियोगितायें कब से शुरू होंगी

फीफा प्रमुख ने कहा, कोई नहीं जानता फुटबॉल प्रतियोगितायें कब से शुरू होंगी

इनफैनटिनो ने कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस महामारी के चलते फुटबॉल इतनी अहम नहीं रह गयी है।

coronavirus, FIFA, football, Gianni Infantino, KickingAround- India TV Hindi Image Source : AP Gianni Infantino

फीफा प्रमुख जियानी इनफैनटिनो ने स्वीकार किया कि कोई नहीं जानता कि पूरी दुनिया में फुटबॉल की प्रतियोगितायें कब से शुरू होंगी। उन्होंने साथ ही कहा कि जब फुटबॉल खेल शुरू होगा और हालात सामान्य होंगे तो यह अलग होगा। 

इनफैनटिनो ने कहा कि खतरनाक कोरोना वायरस महामारी के चलते फुटबॉल इतनी अहम नहीं रह गयी है। उन्होंने गुरूवार को वीडियो लिंक के जरिये दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल प्रमुखों से बातचीत में कहा, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि कल ही फुटबाल का मैच हो पाता लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह संभव नहीं है और आज दुनिया में कोई भी नहीं जानता कि हम पहले की तरह कब से खेलना शुरू करेंगे। ’’ 

इनफैनटिनो ने कहा, ‘‘जब हम सामान्य माहौल में लौटेंगे तो हमारी दुनिया और हमारा खेल काफी अलग होगा। हमें सुनिश्चित करना होगा कि फुटबॉल बना रहे और यह फिर से आगे बढ़ सके। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार फुटबॉल सबसे अहम चीज नहीं है। स्वास्थ्य सबसे अहम है और जब तक इस बीमारी को हरा नहीं देते, ऐसा जारी रहेगा। ’’