A
Hindi News खेल अन्य खेल आईएसएल और आईलीग टीमों को लेकर कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली

आईएसएल और आईलीग टीमों को लेकर कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबॉल दिल्ली

आठ टीमों की यह प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी जिसमें आईएसएल-आईलीग की कम से कम चार टीमों को खेलने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।

Football Delhi, Capital Cup, ISL, ILIG- India TV Hindi Image Source : GETTY Football

फुटबॉल दिल्ली ने राजधानी में इस खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘कैपिटल कप’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन करने का फैसला किया है जिसमें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग में खेलने वाली कम से कम चार टीमें हिस्सा लेंगी। फुटबॉल दिल्ली के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार संस्था की कार्यकारी समिति की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। 

इसमें कहा गया है, ‘‘दिल्ली में इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिये फुटबाल दिल्ली अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से उपयुक्त विंडो तय करने का आग्रह करेगा।’’ 

आठ टीमों की यह प्रतियोगिता लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी जिसमें आईएसएल-आईलीग की कम से कम चार टीमों को खेलने के लिये आमंत्रित किया जाएगा। 

इनके अलावा चार स्थानीय क्लब इसमें भाग लेंगे। फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा कि कैपिटल कप डा. अंबेडकर स्टेडियम और शहर की फुटबॉल विरासत को पुनजीर्वित करने का प्रयास है। 

उन्होंने कहा, ‘‘कैपिटल कप के जरिये हम स्थानीय फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहते हैं और फुटबाल प्रेमियों को एक ऐसे टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ क्लब और खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। ’’