न्यूयॉर्क: इटली की फ्लाविया पेनेटा ने शनिवार को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग में अपनी हमवतन रोबर्टा विसी को हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में खिताबी जीत के साथ ही पेनेटा ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में अपनी हमवतन रोबर्टा विंसी को 7-6, (7-4), 6-2 से हराकर पेनेटा ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
इटली की रोर्बटा विसी ने शुक्रवार को अपने करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन देते हुए मौजूदा चैम्पियन सेरेना विलियम्स को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट में शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में पहली बार इटली की ही दो टेनिस खिलाड़ी आपस में भिड़ीं। इस मुकाबले में पेनेटा ने अपनी हमवतन और बचपन की दोस्त विंसी को हराया और खिताब अपने नाम किया।