A
Hindi News खेल अन्य खेल फीफा विश्व कप क्वालीफायर: भारत के सामने ईरान की कड़ी चुनौती

फीफा विश्व कप क्वालीफायर: भारत के सामने ईरान की कड़ी चुनौती

बेंगलुरू: भारत को मंगलवार को यहां 2018 विश्व कप और 2019 एशिया कप फुटबाल क्वालीफायर में एशिया की शीर्ष टीम ईरान की कड़ी चुनौती से उबरना होगा। भारतीय टीम में चोटों की कोई समस्या नहीं

फीफा विश्व कप: भारत के...- India TV Hindi फीफा विश्व कप: भारत के सामने ईरान की कड़ी चुनौती

बेंगलुरू: भारत को मंगलवार को यहां 2018 विश्व कप और 2019 एशिया कप फुटबाल क्वालीफायर में एशिया की शीर्ष टीम ईरान की कड़ी चुनौती से उबरना होगा।

भारतीय टीम में चोटों की कोई समस्या नहीं है लेकिन ईरान श्री कांतिर्वा स्टेडियम में होने वाले गु्रप डी मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा।

भारत की नजरें जहां सम्मानित प्रदर्शन पर टिकी होंगी वहीं दुनिया की 40वें नंबर की टीम ईरान इस मैच को जीतकर ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाना चाहेगी।

फार्म और इतिहास भारतीय टीम के पक्ष में नहीं है। भारत ने पिछली बार ईरान को 1959 में हराया था जबकि इस टीम के खिलाफ पहली जीत नयी दिल्ली में एशियाई खेलों के दौरान 1951 में दर्ज की थी।

लेकिन दुनिया की 155वें नंबर की भारतीय टीम फिलहाल खराब फार्म से गुजर रही है और अपने पिछले पांच मैचों में से सिर्फ एक जीत पाई है।

ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर चल रही भारतीय टीम ने क्वालीफायर में ओमान और गुआम दोनों के खिलाफ अपने मुकाबले गंवाए हैं।
नेपाल के खिलाफ टीम का पिछला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच भी गोलरहित ड्रा रहा।