फीफा विश्व कप 2018 की विजेता टीम फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने फीफा विश्व कप के फाइनल मैच की शुरुआत से पहले टीम के साथी खिलाड़ियों से फ्रांस को जश्न का मौका देने की बात की थी। लुज्निकी स्टेडियम में रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इस मैच में पोग्बा ने भी फ्रांस के लिए गोल स्कोर किया था। मैच के बाद पोग्बा ने कहा, 'मैच से पहले मैंने सभी से कहा था कि हम अपने सपनों को पूरा करने से केवल 90 मिनट दूर हैं। वो सपना जो हमें इतिहास में अमर करेगा और फ्रांस के लोगों को सबसे ज्यादा खुशी देगा। उन्हें जश्न का मौका देगा।' (Also Read: फीफा विश्व कप की सभी खबरें पढ़ें)
पोग्बा ने आगे कहा, 'दो टीमें थीं और कप एक। हम दूसरी टीम को उस कप को नहीं ले जाने दे सकते थे। हमें पूरा यकीन है कि फ्रांस को हमारी जीत पर गर्व होगा। एक बार फिर शुक्रिया। सच में ये शानदार था। ऐसा लगा जैसे बचपन का सपना पूरा हो गया। मेरे पास कोई शब्द नहीं बचे।' 1998 के बाद ये दूसरा मौका है जब फ्रांस की टीम ने विश्व कप जीता है इसके साथ ही टीम ने 20 साल को सूखे को खत्म कर दिया। फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
गौरतलब है कि इस विश्व कप से पहले फ्रांस की टीम 1998 के बाद से इस पल का इंतजार कर रही थी। फाइनल मुकाबले से पहले हर कोई फ्रांस का पलड़ा भारी मान रहा था। लेकिन मौजूदा विश्व कप में जिस तरह से उलटफेर हो रहे थे उसने हर किसी को चौंका रखा था और ऐसे में क्रोएशिया को भी कोई हल्के में लेकर नहीं चल रहा था। हालांकि फाइनल में फ्रांस के खेल के सामने क्रोएशिया टिक नहीं सका और फ्रांस ने मैच जीतकर इतिहास रच दिया।