आज से फीफा विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। फुटबॉल के इस महाकुंभ में दुनिया की टॉप-32 टीमें हिस्सा लेंगी। फुटबॉल के रंग में रंगने के लिए हर कोई उत्सुक नजर आ रहा है और हर कोई इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। टूर्नामेंट का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। जिसमें कई हस्तियां हिस्सा लेंगी। उद्घाटन समारोह में कई सितारे शिरकत करेंगे और अपना जलवा दिखाएंगे। उद्घाटन समारोह के खत्म होते ही फीफा विश्व कप 2018 का बिगुल भी बज जाएगा और टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच खेला जाएगा। मैच का लाइव प्रसारण आप Sony LIV और Sony नेटवर्क पर देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि फीफा विश्व कप का उद्घाटन समारोह आप कब, कहां, कैसे देख सकते हैं।
कब है फीफा विश्व कप 2018 का उद्घाटन समारोह?
फीफा विश्व कप 2018 का उद्घाटन समारोह 14 जून को होगा।
कितने बजे शुरू होगी फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार रात 6:30 बजे शुरू होगी।
कहां होगी फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी रूस की राजधानी मॉस्को के लुजह्निकी में होगी।
कहां देख सकते हैं फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी?
फीफा विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी आप Sony LIV पर देख सकते हैं।
फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन दिग्गज करेंगे शिरकत?
खबरों की मानें तो फीफा विश्व कप की ओपनिंग सेरेमनी में इंग्लिश गायक रॉबी विलियम्स, रूस के सोपरैनो ऐडा गैरीफुलिना परफॉर्म करते नजर आएंगे। हालांकि अभी विश्व कप के आधिकारिक गाने 'लिव इट अप' कौन गाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि विल स्मिथ, निकी जैम और एरा इस्ट्रेफी इसपर परफॉर्म कर सकते हैं।
फीफा विश्व कप 2018 का शेड्यूल क्या है?
फीफा विश्व कप 2018 का शेड्यूल जानें।