A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से फिसली, अब करना होगा ये काम

भारतीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से फिसली, अब करना होगा ये काम

भारत एएफसी रैंकिंग में भी 16 पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गया। भारतीय टीम एशियाई कप में यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया।

भारतीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से फिसली, अब करना होगा ये काम- India TV Hindi Image Source : AFC MEDIA भारतीय फुटबाल टीम फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से फिसली, अब करना होगा ये काम

नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम एएफसी एशियाई कप में ग्रुप चरण में लगातार मिली हार के बाद ताजा फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गई। कप्तान सुनील छेत्री की टीम छह पायदान खिसककर 103वें स्थान पर पहुंच गई। उसके 1219 अंक है। 

भारत एएफसी रैंकिंग में भी 16 पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गया। भारतीय टीम एशियाई कप में यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया।
 
भारत को अब फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर्स के दूसरे दौर के ड्रा से पहले ऊंची रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ खेलकर अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी।