A
Hindi News खेल अन्य खेल Fifa Qualifier 2022: कतर से गोलरहित ड्रा के बाद कप्तान गुरप्रीत ने कहा, 'फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है'

Fifa Qualifier 2022: कतर से गोलरहित ड्रा के बाद कप्तान गुरप्रीत ने कहा, 'फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है'

अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के बगैर खेलते हुए भी भारत की युवा टीम ने जनवरी में एशिया कप जीतने वाले कतर को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।

Gurpreet Singh, Captain Indian Football Team- India TV Hindi Image Source : TWITTER Gurpreet Singh, Captain Indian Football Team

दोहा। फीफा विश्व कप दूसरे दौर के क्वालीफाइंग मैच में एशियाई चैम्पियन कतर को गोलरहित ड्रा पर रोकने के बाद भारतीय गोलकीपर व टीम के कप्तान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि फुटबाल में कुछ भी संभव है। 

अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के बगैर खेलते हुए भी भारत की युवा टीम ने जनवरी में एशिया कप जीतने वाले कतर को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। 

छेत्री की जगह कप्तानी करने वाले गुरप्रीत ने कहा,‘‘ मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर फख्र है। टीम प्रयासों से हमें सफलता मिली। इससे क्वालीफायर में काफी मदद मिलेगी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ हमने अभी दो ही मैच खेले हैं और दोनों मजबूत टीमों से सामना हुआ है। इससे आत्मविश्वास बढेगा और फुटबाल में कुछ भी संभव है।’’ 

गुरप्रीत ने कहा,‘‘ सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपना सौ फीसदी देने की कोशिश की। इससे हम संतुष्ट होकर ड्रेसिंग रूम में लौटे।’’ 

भारत अब 15 अक्टूबर को बांग्लादेश से मैच खेलेगा।