A
Hindi News खेल अन्य खेल फीफा ने मेसी को अवार्ड देने में गलती की बात नकारी

फीफा ने मेसी को अवार्ड देने में गलती की बात नकारी

रिपोर्ट के मुताबिक, निकारागुआ के कप्तान जुआन बारेरा ने कहा था कि मेसी को अवार्ड दिए जाने की जांच हो क्योंकि उन्होंने मेसी के लिए वोट नहीं किया था।

Lionel Messi- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Lionel Messi

ज्यूरिख। विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने अर्जेटीना के लियोनेल मेसी को इस साल विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने को लेकर हुई वोटिंग में गलती की बात को नकार दिया है। मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, निकारागुआ के कप्तान जुआन बारेरा ने कहा था कि मेसी को अवार्ड दिए जाने की जांच हो क्योंकि उन्होंने मेसी के लिए वोट नहीं किया था।

फीफा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और जांच के बाद एक बयान जारी किया जिसके मुताबिक, "हमने निकारागुआ एफ द्वारा दाखिल किए गए हर कागज को देखा है और पाया है कि सभी पर संघ के अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।"

शीर्ष संस्था ने कहा, "महासंघ द्वारा दाखिल की गई वोट शीट से हमने तुलना की जिसे हमने अपनी वेबसाइट पर जारी किया। इसके बाद हम यह कह सकते हैं कि हमारे पास खिलाड़ी द्वारा हस्ताक्षर किया गया वोट है। हमने निकारागुआ फुटबाल महासंघ से इस मुद्दे पर जांच करने को कहा है।"