A
Hindi News खेल अन्य खेल फीफा महिला विश्व कप मेजबानी के लिए 5 देशों ने पेश की दावेदारी

फीफा महिला विश्व कप मेजबानी के लिए 5 देशों ने पेश की दावेदारी

फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने साफ किया है कि 2023 में होने वाले फीफा महिला विश्व कप के लिए पांच देशो ने मेजबानी की दावेदारी पेश की है। 

fifa- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES फीफा महिला विश्व कप मेजबानी के लिए 5 देशों ने पेश की दावेदारी

जेनेवा| फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने साफ किया है कि 2023 में होने वाले फीफा महिला विश्व कप के लिए पांच देशो ने मेजबानी की दावेदारी पेश की है। फीफा के बयान के मुताबिक ब्राजील, जापान, कोलम्बिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने संयुक्त रूप से मेजबानी का दावा पेश किया है।

दावेदारी मिलने के बाद अब फीफा दावेदार देशों का दौरा करेगी और उनके दावों की गम्भीरता का आकलन करेगी। इन देशों में फीफा का दौरा जनवरी और फरवरी 2020 में होना है।

इसके बाद फीफा काउंसिल योग्य दावेदारों की सूची बनाएगी और फिर जून 2020 में आदिस अबाबा में होने वाली बैठक में अंतिम रूप से मेजबान देश के नाम का फैसला लेगी। फीफा ने साफ किया है कि उसका मुख्य मकसद दावेदारी प्रक्रिया को भ्रष्टाचार मुक्त रखना है। 2023 विश्व कप में पहली बार 32 टीमें हिस्सा लेंगी।