कुआलालंपुर। विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने बुधवार को कहा कि 24 टीमों की फीफा क्लब विश्व कप के पहले संस्करण को इसलिए स्थगित कर दिया गया, ताकि राष्ट्रीय टीम प्रतियोगिताओं का आयोजन हो सके। क्लब विश्व कप का पहला संस्करण 2021 में चीन में होना था।
ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका में इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने पास किया कोरोना टेस्ट, लौटेंगे स्वदेश
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कांग्रेस की वर्चुअल बैठक में बोलत हुए इन्फेंटिनो ने कहा कि फीफा का निर्णय अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल समुदाय के बीच 'एकजुटता' दिखाता है ताकि यूईएफए यूरोपीय चैम्पियनशिप और कोपा अमेरिका के आयोजन का रास्ता साफ हो सके।
ये भी पढ़ें - CSK के इस खिलाड़ी ने की आईपीएल 2021 खेलने की पुष्टि, इस टूर्नामेंट से 2 साल बाद करेगा क्रिकेट के मैदान पर वापसी
इन्फेंटिनो ने कहा कि फीफा क्लब विश्व कप का पहला संस्काण चीन में ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के लिए जल्द ही एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी।
उन्होंने कहा, "चीन में फीफा क्लब विश्व कप, एशिया और सभी महाद्वीपों की भागीदारी के साथ, दुनिया में सबसे अच्छी क्लब प्रतियोगिता होगी।"