पेरिस: स्पेन के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी डेविड फेरर ने मंगलवार को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास लैको को सीधे सेटों में मात दे दी। फेरर ने इसके साथ ही क्ले कोर्ट पर करियर की 300वीं जीत की उपलब्धि हासिल की।
फेरर ने लैको को 22 मिनट में 6-1, 6-3, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
मौजूदा टेनिस जगत में सक्रिय खिलाड़ियों में फेरर हमवतन राफेल नडाल के बाद क्ले कोर्ट पर सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार फेरर सहित अब तक टेनिस के इतिहास में कुल 13 खिलाड़ी ही क्ले कोर्ट पर 300 या उससे अधिक जीत हासिल करने का कारनामा कर सके हैं।
रोलां गैरो की लाल बजरी पर फेरर की यह 37वीं जीत रही और इस मामले में भी वह स्पेन दूसरे सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए। फेरर अब एलेक्स कोरेत्जा और टॉमी रॉबडरे से मात्र एक जीत पीछे रह गए हैं।
2103 में फ्रेंच ओपन में उप-विजेता रह चुके फेरर यहां लगातार 14वें वर्ष खेल रहे हैं और उनके करियर का यह 50वां ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है।