इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पूर्व चैंपियन चेन्नइयन एफसी ने लीग के 2020-21 सीजन के लिए डिफेंडर लालचुआनमाविया फेनाई और रीगन सिंह के साथ करार करने की रविवार को घोषणा की। 31 साल के मिजोरम के फेनाई और रीगन फ्री ट्रांसफर के तौर पर चेन्नइयन एफसी से जुड़े हैं।
चेन्नइयन एफसी के मुख्य को कसाबा लाज्लो ने कहा, " फेनाई और रीगन फुलबैक स्थान पर हमारी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। उनके पास आईएसएल में खेलने का अनुभव है और आगामी सीजन में सफलता हासिल करने के हमारे प्रयासों में उनकी अहम भूमिका होगी।"
यह भी पढ़ें- झारखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत 15 सितंबर से, 6 टीमें लेंगी हिस्सा
फेनाई ने पंजाब की टीम जेसीटी की ओर से आई लीग में पेशेवर पदार्पण किया था और फिर शिलोंग लाजोंग से जुड़े थे। वह बेंगलुरू एफसी की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 2014-15 में फेडरेशन कप और 2015-16 में आई लीग का खिताब जीता था।
आईएसएल में इसके अलावा वह मुंबई सिटी एफसी, एफसी पुणे सिटी और ओडिशा एफसी की ओर से भी खेल चुके हैं।
वहीं, रीगन ने 2012 में रॉयल वाहिंगदोह के लिए खेलते हुए अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी।
29 साल के मणिपुर के रीगन बाद में आईएसएल टीम नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी से जुड़े और पिछले पांच सीजन में उन्होंने टीम के लिए 69 मैच खेले है।