A
Hindi News खेल अन्य खेल फेडरर और नडाल ने की 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर जोकोविच की सराहना

फेडरर और नडाल ने की 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर जोकोविच की सराहना

जोकोविच ने रविवार को फाइनल में इटली के मातेओ बेरेटिनी को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने के साथ ही अपने करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम जीता और उन्होंने फेडरर तथा नडाल की बराबरी कर ली।

 Roger Federer, Rafeal Nadal, Novak Djokovic, 20th Grand Slam- India TV Hindi Image Source : GETTY Novak Djokovic

स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच की 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर सराहना की है।

जोकोविच ने रविवार को फाइनल में इटली के मातेओ बेरेटिनी को हराकर विंबलडन का खिताब जीतने के साथ ही अपने करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम जीता और उन्होंने फेडरर तथा नडाल की बराबरी कर ली।

यह भी पढ़ें- विश्व कप फाइनल को याद करते हुए जिम्मी नीशम ने बनाया इंग्लैंड फुटबॉल टीम का मजाक

फेडरर ने कहा, "जोकोविच को 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर बधाई। मुझे गर्व है कि मुझे टेनिस चैंपियंस के एक विशेष युग में खेलने का मौका मिला। शानदार प्रदर्शन।"

नडाल ने कहा, "इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई जोकोविच। 20 ग्रैंड स्लैम जीतना बहुत बड़ा है और यह मजेदार है कि हम तीनों खिलाड़ी इसमें शामिल है।"

यह भी पढ़ें- भारत-श्रीलंका सीरीज रिशेड्यूल होने से बढ़ेगी विराट कोहली की मुश्किलें, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह

टेनिस ग्रेट बिली जीन किंग ने जोकोविच से इस फॉर्म को बरकरार रख ओलंपिक में स्वर्ण जीतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "विंबलडन चैंपियन जोकोविच को बधाई। वह सर्वश्रेष्ठ हैं। गोल्डन स्लैम अभी भी बाकी है जो ओलंपिक में पूरा होगा।"

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, "जोकोविच को विंबलडन और 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने पर बधाई। आपने लड़कर अपने खेल को अगले स्तर पर पहुंचाया।"