A
Hindi News खेल अन्य खेल एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर जेम्स डोनाचे से करार किया

एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर जेम्स डोनाचे से करार किया

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जेम्स डोनाचे को आगामी फुटबॉल सत्र के लिए एक साल के ‘लोन’ पर टीम से जोड़ा है। 

<p>एफसी गोवा ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलियाई डिफेंडर जेम्स डोनाचे से करार किया

पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जेम्स डोनाचे को आगामी फुटबॉल सत्र के लिए एक साल के ‘लोन’ पर टीम से जोड़ा है। यह 27 साल का खिलाड़ी तीन बार ए-लीग (ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष घरेलू लीग) खिताब का विजेता है।

IPL 2020 : CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, दिल्ली के हाथों मिली हार का ये बड़ा कारण

उन्होंने दो बार ब्रिसबेन रोअर जबकि एक बार मेलबर्न विक्ट्री का प्रतिनिधित्व करते हुए यह खिताब जीता है। छह फुट पांच इंच लंबे कद के इस खिलाड़ी को एएफसी चैम्पियंस लीग में भी खेलने का अनुभव है। 

डोनाचे ने कहा, ‘‘ मैं गोवा और भारत आने को लेकर रोमांचित हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर और चुनौती होनी चाहिए। मैं ऐसे क्लब से जुड़ रहा हूं जो खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश करती है। मैं एशिया के शीर्ष मंच एएफसी चैम्पियंस लीग में भी खेलूंगा।’’