केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ प्लेऑफ में जगह बनाने उतरेगा एफसी गोवा
एफसी गोवा जब केरल ब्लास्टर्स का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ में जगह बनाना होगा।
एफसी गोवा सोमवार को जब केरल ब्लास्टर्स का सामना करेगा तो उसका लक्ष्य इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के प्लेऑफ में जगह बनाना होगा। एफसी गोवा अभी लीग तालिका में 15 मैचों में 28 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत से वह अंतिम चार में पहुंच जाएगा। बेंगलुरू एफसी की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।
एफसी गोवा की टीम अभी शानदार फॉर्म में है। वह टीम पांच मैचों से अजेय है। अपने अंतिम मैच में उसने एटीके को 3-0 से हराया था। इस मैच में फेरान कोरोमिनास ने दो गोल किए थे और अब वह कुल 13 गोल के साथ इस सत्र में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। गोवा को इस सत्र के अपने अंतिम दो मैच बीते सत्र के विजेता चेन्नइयन एफसी और बेंगलुरू एफसी के खिलाफ खेलने हैं। ये मुकाबले उसके लिए कठिन हो सकते हैं और इसी कारण गोवा के लिए केरल के खिलाफ तीन अंक अर्जित करना अनिवार्य हो गया है।
गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा, ‘‘हमारा सामना एक बहुत ही अच्छी टीम से होने जा रहा है, जो नए कोच की देखरेख में बिल्कुल बदली हुई दिखाई दे रही है। मैं इतना कहना चाहूंगा कि केरल के खिलाफ तीन अंक हासिल करने के लिए हमें अपना 100 फीसदी देना होगा। अगर हम जीते तो प्लेआफ में पहुंच जाएंगे और तब हम टेबल में टॉप पर पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित करेंगे।’’
दूसरी ओर, केरल की टीम प्लेआफ की दौड़ में शामिल नहीं है। उसके खाते में 16 मैचों से 14 अंक हैं। वह आठवें स्थान पर है और इस आधार पर उसके लिए शीर्ष छह में भी स्थान बनाना मुश्किल दिख रहा है।
केरल के कोच नीलो विंगाडा ने कहा, ‘‘हम देखना चाहते हैं कि हमारी टीम आईएसएल के सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वियों में से एक का कैसे सामना करती है। इसमें कोई शक नहीं कि गोवा की टीम हमसे अच्छी है। अंकों का फासला यही दर्शाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे हमारे खिलाफ जीत जाएंगे।’’