A
Hindi News खेल अन्य खेल बेंगलुरू यूनाईटेड ने आगामी घरेलू सत्र के लिये 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा

बेंगलुरू यूनाईटेड ने आगामी घरेलू सत्र के लिये 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा

एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड ने 2021-22 घरेलू सत्र से पहले 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखने की सूची जारी की है। 

<p>बेंगलुरू यूनाईटेड ने...- India TV Hindi Image Source : BENGALURU UNITED बेंगलुरू यूनाईटेड ने आगामी घरेलू सत्र के लिये 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखा

बेंगलुरू। एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड ने 2021-22 घरेलू सत्र से पहले 13 खिलाड़ियों को बरकरार रखने की सूची जारी की है। साल के शुरू में बीडीएफए सुपर डिविजन चैम्पियन बनने के बाद बेंगलुरू क्लब इस लय को जारी रखना चाहेगा क्योंकि वह सितंबर में आई लीग के लिये क्वालीफाई करना चाहेगा।

एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड के मालिक गौरव मनचंदा ने कहा, ‘‘हम अपने लक्ष्य के बारे में बहुत ही स्पष्ट हैं कि हमें बेंगलुरू को आई लीग में वापस लाना है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया करते हैं जिन्होंने अभी तक यात्रा में क्लब के लिये अहम भूमिका निभायी। मजबूत टीम बनाने के लिये खिलाड़ियों को बरकरार रखना महत्वपूर्ण होता है और हम खुश हैं कि नये सत्र में आगे बढ़ने के लिये हमारे पास कोर खिलाड़ी मौजूद हैं। ’’