A
Hindi News खेल अन्य खेल ट्रैक के बाद राजनीति की रेस भी जीतना चाहती है फर्राटा धावक दुती चंद

ट्रैक के बाद राजनीति की रेस भी जीतना चाहती है फर्राटा धावक दुती चंद

दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है।

Dutee Chand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Dutee Chand

भुवनेश्वर। भारत की फर्राटा महिला धावक दुती चंद ने एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है। दुती ने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं बचपन से ही राजनीति में आना चाहती थी। मेरा परिवार जमीनी स्तर से राजनीति से जुड़ा हुआ है। मेरी मां गांव की सरपंच रही हैं।"

दुती ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनका अभी नेतागिरी करने का मन नहीं है। वह एथलेटिक्स में अपने करियर के समापन के बाद रजनीति में कूदेंगी।

उन्होंने ट्वीट किया, "अभी मैं अपने एथलेटिक्स करियर पर ध्यान दे रही हूं। अभी मेरा राजनीति में आने का कोई मन नहीं है।"

23 साल की दुती 27 सितंबर से शुरू हो रही विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी में लगी हुई हैं।