A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण इंडियन ग्रां प्री सीरीज में नहीं होंगे फैंस

कोरोना वायरस के कारण इंडियन ग्रां प्री सीरीज में नहीं होंगे फैंस

एएफआई प्रतियोगिता समिति ने पहली और दूसरी दोनों प्रतियोगिताओं के लिये स्पर्धाओं की सूची भी नये सिर से तैयार की है।

Indian Athlete- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Athlete

नई दिल्ली| भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की प्रतियोगिता समिति ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन ग्रां प्री (आईजीपी) श्रृंखला की की पहली दो प्रतियोगिताएं दर्शकों के बिना आयोजित करने का फैसला किया गया है। इंडियन ग्रां प्री की दूसरी प्रतियोगिता पहले संगरूर मं होनी थी लेकिन अब इसे एनआईएस पटियाला में ही आयोजित किया जाएगा। 

एएफआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पहली इंडियन ग्रां प्री 20 मार्च 2020 को जबकि दूसरी प्रतियोगिता 25 मार्च 2020 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन साई एनआईएस पटियाला में आयोजित किया जाएगा। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘प्रतियोगिता स्थल में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।’’ 

एएफआई प्रतियोगिता समिति ने पहली और दूसरी दोनों प्रतियोगिताओं के लिये स्पर्धाओं की सूची भी नये सिर से तैयार की है। पहली प्रतियोगिता के लिये स्पर्धाएं : पुरुष - 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, त्रिकूद, गोला फेंक और भाला फेंक। महिला - 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर, लंबी कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, भाला फेंक। 

दूसरी प्रतियोगिता के लिये स्पर्धाएं : पुरुष - 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद, त्रिकूद, गोला फेंक और भाला फेंक। महिला - 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर, लंबी कूद, त्रिकूद, गोला फेंक, भाला फेंक।