A
Hindi News खेल अन्य खेल पहली बार बिना फैन्स के खेला जाएगा FA कप का फाइनल मुकाबला

पहली बार बिना फैन्स के खेला जाएगा FA कप का फाइनल मुकाबला

लंदन| दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक एफए कप के फाइनल को कोरोना वायरस के कारण पहली बार दर्शकों के बिना शनिवार को खेला जाएगा।

FA Cup - India TV Hindi Image Source : GETTY FA Cup 

लंदन| दुनिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक एफए कप के फाइनल को कोरोना वायरस के कारण पहली बार दर्शकों के बिना शनिवार को खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में आर्सेनल की टक्कर चेल्सी से होगी लेकिन टूर्नामेंट के 139वीं सत्र के विजेता टीम को ट्राफी देने के लिए ब्रिटिश राजकुमार विलियम मैदान में मौजूद नहीं होंगे।

फाइनल 90,000 दर्शकों की क्षमता वाले वेम्बले स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें खिलाड़ियों और टीमों के सहयोगी सदस्यों के साथ सिर्फ 300 लोगों को मैदान के अंदर जाने की अनुमति मिली है।

मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नस्लीय अन्याय के खिलाफ अभियान के साथ एकजुटता दिखाने के लिए घुटने के बल बैठेंगे।