इस्तांबुल। लुईस हैमिल्टन ने रविवार को अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए तुर्की ग्रां प्री में जीत के साथ 94वीं एफवन जीत के साथ रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सातवां विश्व खिताब जीता।
हैमिल्टन ने महान एफवन ड्राइवर माइकल शुमाकर के सात विश्व खिताब की बराबरी की। उन्होंने 2013 में मर्सीडीज टीम में जर्मनी के इस दिग्गज ड्राइवर की जगह ली थी।
ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अपनी पत्नी के साथ WBBL में वक्त बिताएंगे मिशेल स्टार्क
हैमिल्टन को मर्सीडीज के लिए छठा विश्व खिताब जीतने के लिए तुर्की ग्रां प्री में टीम के अपने साथी वालटेरी बोटास से बेहतर स्थान हासिल करना था।
हैमिल्टन ने इसके अलावा 2018 में मैकलारेन के साथ भी खिताब जीता था। रेसिंग प्वाइंट के सर्जियो पेरेज ने दूसरा जबकि फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान हासिल किया।