दोहा। एशियन चैम्पियन कतर के खिलाफ यहां फीफा विश्व कप-2022 क्वालीफायर के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा टीम के हर खिलाड़ी ने मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दिया। पहले मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से हार झेलने वाली भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में कतर के खिलाफ यहां गोल रहित ड्रॉ खेला।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने संधू के हवाले से बताया, "मुझे कतर के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अपनी टीम पर गर्व है। टीम के एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण ही हमें यह नतीजा मिला है। इससे हमें क्वालीफायर्स में मदद मिलेगी।"
संधू ने कहा, "हमने सिर्फ दो मैच खेले हैं, और हमने दोनों मुकाबलों में अपने से मजबूत टीम के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है। इससे हमें प्रेरणा और आत्मविश्वास मिला है। फुटबाल में कुछ भी हो सकता है।"
उन्होंने कहा, "सभी ने मैदान पर दिल लगाकर खेला और अपना 100 प्रतिशत दिया। इससे हम संतुष्ट होकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंक हासिल किया।"
भारतीय टीम 15 अक्टूबर को कोलकाता में क्वालीफायर के तीसरे मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी।