लंदन| यूरोपियन एथलीट इंडोर चैम्पियनशिप का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस चैम्यिनशिप का 36वां संस्करण अगले साल पोलैंड के तोरन में पांच से सात मार्च के बीच खेला जाएगा।
चार मार्च से पहले पांच क्वालीफाइंग इवेंट होंगे। फाइनल्स को तीनों दिन बांटने का फैसला किया गया है। चैम्पियनशिप का पहला फाइनल महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा का होगा। पहले दिन महिलाओं की 3000 मीटर रेस का भी फाइनल होगा।
दूसरे दिन महिला एवं पुरुष 400 मीटर स्पर्धा के अलावा पुरुषों की 60 मीटर स्पर्धा भी खेली जाएगी।
अंतिम दिन महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर की फाइनल रेस और 800 मीटर फाइनल्स के लावा महिलाओं की 60 मीटर फाइनल रेस भी होगी।
ये भी पढ़ें : मैं भाग्यशाली हूं जो भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा हूं - संदेश झिंगन
बता दें कि पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी के कारण सभी प्रकार की खेल गतिविधियाँ ठप्प पड़ी हुई हैं। जिसके चलते इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों को पहले ही एक साल तक के लिए स्थगित किया जा चुका है।