A
Hindi News खेल अन्य खेल अक्टूबर या नवंबर में हो सकते हैं यूरो चैम्पियनशिप 2020 के प्लेऑफ, यूएफा अध्यक्ष ने दिया संकेत

अक्टूबर या नवंबर में हो सकते हैं यूरो चैम्पियनशिप 2020 के प्लेऑफ, यूएफा अध्यक्ष ने दिया संकेत

कोरोना वायरस महामारी के कारण यूरो 2020 को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था जबकि 16 देशों के प्लेऑफ को दो बार टाला जा चुका है।

Football- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

वाशिंगटन|| यूरोप की शीर्ष फुटबॉल संस्था यूएफा के अध्यक्ष सैंडोर सीसान्यी ने कहा कि एक साल के लिये स्थगित कर दी गयी यूरोपीय चैंपियनशिप के अंतिम चार स्थानों के लिये प्लेऑफ अक्टूबर या नवंबर में खेले जा सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी के कारण यूरो 2020 को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया था जबकि 16 देशों के प्लेऑफ को दो बार टाला जा चुका है। सीसान्यी ने हंगरी के मीडिया से कहा कि अक्टूबर और नवंबर विकल्प हो सकते हैं हालांकि इसको लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है कि यूरोप में फुटबॉल टूर्नामेंट फिर से कब शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें : रशफोर्ड ने लेफ्ट विंग से खेलते हुए काफी प्रभावित किया : स्कोल्स

यूएफा के सभी 55 सदस्य देशों ने अभी अक्टूबर - नवंबर में नेशनल लीग के मैचों को आयोजित करने का कार्यक्रम बनाया है।