A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोनावायरस प्रकोप के कारण यूरो 2020 का अभ्यास टूर्नामेंट हुआ रद्द

कोरोनावायरस प्रकोप के कारण यूरो 2020 का अभ्यास टूर्नामेंट हुआ रद्द

इस टूर्नामेंट का आयोजन 26 से 30 मार्च के बीच होना था और इसे यूरो 2020 के लिए अभ्यास के तौर पर इस्तेमाल किया जाना था। 

Euro 2020, Euro Cup, Football, practice tournament, coronavirus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Football Match

यूरोपीय चैंपियन पुर्तगाल, विश्व कप के उप विजेता क्रोएशिया, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड की टीमों के बीच कतर में इस महीने होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। बेल्जियम फुटबाल संघ ने कहा कि बुधवार को उसे कतर से सूचना मिली कि दुनिया भर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ेगा। 

इस टूर्नामेंट का आयोजन 26 से 30 मार्च के बीच होना था और इसे यूरो 2020 के लिए अभ्यास के तौर पर इस्तेमाल किया जाना था। टूर्नामेंट को रद्द करने का कोई विशिष्ट कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

दुनिया भर में बुधवार तक 124101 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे जबकि 113 देशों और क्षेत्रों में 4566 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया है।