मैनचेस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाईड पर 1-0 की जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम आर्सनल से गोलरहित ड्रा खेलने के कारण खिताब की दौड़ में पिछड़ गयी है।
मैनचेस्टर सिटी को अंतिम स्थान पर चल रहे शैफील्ड के खिलाफ जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह गैब्रियल जीसस के गोल से नौवें मिनट में मिली बढ़त को आखिर तक कायम रखकर तीन अंक हासिल करने में सफल रहा।
यह भी पढ़ें- ब्रॉड ने माना कोहली हैं 'बेस्ट', लेकिन उन्हें अपनी ताकत पर है पूरा भरोसा
इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 20 मैचों में 44 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गया जिसके 21 मैचों में 41 अंक हैं।
यूनाईटेड के पास आर्सनल के खिलाफ गोल करने के कई अवसर थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया और आखिर में उसे अंक बांटने पड़े। लीग के अन्य मैचों में एस्टन विल्ला ने साउथम्पटन को 1-0 से हराया।
विजेता टीम की तरफ से रोस बार्कले ने 41वें मिनट में गोल किया। एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने एबरेची इजी के गोल से वॉल्व्स को 1-0 से पराजित किया।