A
Hindi News खेल अन्य खेल मैनचेस्टर युनाइटेड छोड़ नई चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं स्टार मिडफील्डर पोग्बा

मैनचेस्टर युनाइटेड छोड़ नई चुनौतियों का सामना करना चाहते हैं स्टार मिडफील्डर पोग्बा

जापान में आयोजित प्रोमोशनल टूर के दौरान पोग्बा ने कहा था कि वह युनाइटेड छोड़कर अपने पुराने क्लब युवेंतस के लिए फिर से खेलना चाहते हैं।

पॉल पोग्बा- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पॉल पोग्बा, मैनचेस्टर 

टोक्यो। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने संकेत दिए हैं कि वह नई चुनौती के लिए प्रीमियर लीग छोड़ना चाहते हैं। जबकि दूसरी ओर, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मैनचेस्टर युनाइटेड एक और सीजन के लिए पोग्बा को अपने साथ बनाए रखना चाहता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि पोग्बा या तो जिनेदिन जिदान के क्लब रियल मेड्रिड का रुख करेंगे या फिर अपने पुराने क्लब युवेंतस में जाएंगे। पोग्बा का मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ करार 2021 तक का है और क्लब उन्हें मुक्त करने के मूड में नहीं दिखाई देता।

जापान में आयोजित प्रोमोशनल टूर के दौरान पोग्बा ने कहा था कि वह युनाइटेड छोड़कर अपने पुराने क्लब युवेंतस के लिए फिर से खेलना चाहते हैं।

फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के सदस्य पोग्बा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "मैं तीन साल से मैनचेस्टर युनाइटेड में हूं और मैं अच्छा खेल रहा हूं। यहां मेरे साथ कुछ अच्छी और कुछ बुरी यादें हैं लेकिन और लोगों की तरह मैं भी बदलाव और नई चुनौतियां चाहता हूं। यह नई चुनौती मुझे कहीं और मिल सकती है।"

फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य पोग्बा अगस्त 2016 में युनाइटेड आए थे। उस समय उनकी कीमत 11.2 करोड़ डॉलर लगी थी। अब तक वह युनाइटेड के लिए 92 मैचों में कुल 24 गोल कर चुके हैं।