सुहल (जर्मनी)| इलावेनिल वालारिवान ने सोमवार को जूनियर विश्व कप में हमवतन मेहुली घोष को 1.4 अंकों के अंतर से हरा स्वर्ण पदक अपने पास रखा है। इलावेनिल ने फाइनल में 251.6 का स्कोर किया। क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाली मेहुली को दूसरे स्थान पर ही रोक दिया गया। फ्रांस की मारियाने मुलर के हिस्से कांस्य पदक आया।
इलावेनिल और मेहुली ने श्रेया अग्रवाल के साथ 625.4 के स्कोर के साथ टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी हासिल किया। इन तीनों ने मिलकर 1883.3 का स्कोर किया जो जूनियर विश्व रिकार्ड भी है। इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट में पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है। भारत के हिस्से छह स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य पदक आए हैं।
रूस और नार्वे को दो स्वर्ण पदक मिले हैं जबकि चीन, आस्ट्रिया, थाईलैंड और जर्मनी के हिस्से एक-एक स्वर्ण पदक आया। जूनियर पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भोवनेश मेहंदीरत्ता ने 116 का स्कोर किया लेकिन फाइनल में जाने से तीन अंक से चूक गए।