A
Hindi News खेल अन्य खेल ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने कोरोना वायरस के लिये 30 लाख रूपये का दान दिया

ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने कोरोना वायरस के लिये 30 लाख रूपये का दान दिया

मौजूदा आर्थिक तंगी के बावजूद ईस्ट बंगाल ने कहा कि वे करीब 35 लाख रूपये देने की कोशिश कर रहे हैं।

East Bengal Football Club- India TV Hindi Image Source : @EASTBENGALFC East Bengal Football Club

कोलकाता| कोलकाता के फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल ने सोमवार को कोविड-19 महामारी से लड़ने में मदद के लिये राज्य राहत कोष में 30 लाख रूपये दान देने का वादा किया। राज्य की विभिन्न खेल संस्थाओं ने वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिये योगदान किया है जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी आई लीग चैम्पियन मोहन बागान ने 20 लाख रूपये दान में दिये हैं।

मौजूदा आर्थिक तंगी के बावजूद ईस्ट बंगाल ने कहा कि वे करीब 35 लाख रूपये देने की कोशिश कर रहे हैं।

ईस्ट बंगाल के शीर्ष अधिकारी नीतू सरकार ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने 30 लाख रूपये के दान की पुष्टि कर दी है और हम इसमें और राशि जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद हम एक दो दिन में इसे मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) को सौंप देंगे। ’’