कोलकाता। इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय और लीवरपूल के महान फुटबॉलर रॉबी फाउलर को अगले दो वर्षों के लिये ईस्ट बंगाल का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। ईस्ट बंगाल (ईबी) के मुख्य निवेशक हरी मोहन बांगुर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बांगुर ने क्लब में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी हासिल की है। उन्होंने दुबई से पीटीआई को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बीती रात (गुरूवार) को अनुबंध पर हस्ताक्षर किये और रॉबी फाउलर के एक हफ्ते के अंदर सीधे गोवा में टीम से जुड़ने की उम्मीद है।’’
IPL 2020 : '185 रन का लक्ष्य कम लग रहा था लेकिन विकेट ने हैरान किया', जीत के बाद बोले अय्यर
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) नवंबर से गोवा के तीन स्थलों में शुरू होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अभी हमने उन्हें दो साल के अनुबंध की पेशकश की है जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है।’’ पूर्व भारतीय कप्तान रेनेडी सिंह सहायक कोच होंगे। वह ईस्ट बंगाल के पूर्व कप्तान भी हैं।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजकों ने कुछ दिन पहले बताया था कि प्रतिष्ठित क्लब ईस्ट बंगाल आगामी सत्र (2020) में इस फुटबॉल टूर्नामेंट में पदार्पण करेगा। एक सदी पुरानी क्लब को देश की शीर्ष लीग में जगह दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी का हस्तक्षेप भी काम आया जो इसे लेकर काफी गंभीर थी।