A
Hindi News खेल अन्य खेल डुंगा होंगे ब्राजील की ओलंपिक फुटबाल टीम के कोच

डुंगा होंगे ब्राजील की ओलंपिक फुटबाल टीम के कोच

रियो डी जनेरियो: ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मौजूदा कोच डुंगा अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में भी ब्राजीलियाई टीम के कोच होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मारियो रोजेरियो रीस मिकाले को

डुंगा होंगे ब्राजील...- India TV Hindi डुंगा होंगे ब्राजील की ओलंपिक फुटबाल टीम के कोच

रियो डी जनेरियो: ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मौजूदा कोच डुंगा अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में भी ब्राजीलियाई टीम के कोच होंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मारियो रोजेरियो रीस मिकाले को अंडर-20 टीम का कोच बनाया गया है। वह न्यूजीलैंड में 30 मई से 20 जून के बीच आयोजित होने वाले अंडर-20 विश्व कप में टीम का मार्गदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि ओलंपिक ही एकमात्र ऐसा बड़ा टूर्नामेंट है जिसे ब्राजील कभी भी नहीं जीत सका है।

लंदन में वर्ष-2012 में हुए ओलंपिक खेलों में ब्राजीलियाई टीम जरूर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। वेंबले स्टेडियम में खेले गए उस खिताबी मुकाबले में ब्राजील को मेक्सिको ने 2-1 से हराया था।