A
Hindi News खेल अन्य खेल कोविड-19 के कारण फीफा ने अगस्त-2021 तक बढ़ाई 5 सब्सीटियूट की सीमा

कोविड-19 के कारण फीफा ने अगस्त-2021 तक बढ़ाई 5 सब्सीटियूट की सीमा

 विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पांच सब्सीटियूट का नियम 2020-21 सीजन के अंत तक जारी रहेगा। 

Due to Covid-19, FIFA has extended the limit of 5 Substitute Rules till August-2021- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Due to Covid-19, FIFA has extended the limit of 5 Substitute Rules till August-2021

ज्यूरिख। विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था-फीफा ने कहा है कि कोविड-19 के कारण पांच सब्सीटियूट का नियम 2020-21 सीजन के अंत तक जारी रहेगा। फीफा ने एक बयान में कहा, "8 मई 2020 को लिए गए फैसले, जिसमें 2020 सीजन पूरा होने तक टीमों को पांच सब्सीटियूट की मंजूरी दी गई थी, आईएफएबी के बोर्ड निदेशकों ने इस आगे जारी रखने की बारे में सोचने का फैसला किया था।"

बयान में कहा गया है, "तफ्सील से की गई समीक्षा के बाद, जिसमें सभी हितधारकों का फीडबैक शामिल है और कोविड-19 की स्थिति के लोकर विश्लेषण भी, आईएफएबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस नियम को 31 जुलाई 2021 तक खत्म होने वाले टूर्नामेंट्स में और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट्स में जुलाई-अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।"

मई में फीफा ने कोविड-19 के कारण उत्पनन हुई स्थिति को देखते हुए खिलाड़ियों की मदद करने के लिए पांच सब्सीटियूट की मंजूरी दे दी थी।