A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना के चलते जुलाई तक होने वाली सभी टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुई रद्द

कोरोना के चलते जुलाई तक होने वाली सभी टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुई रद्द

आईटीटीएफ ने शुक्रवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक की थी और कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई चीजों पर चर्चा की।

Table Tennis- India TV Hindi Image Source : GETTY Table Tennis

सिंगापुर| अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (आईटीटीएफ) ने शनिवार को अपनी सभी तरह की गतिविधियों के स्थगन को जुलाई तक बढ़ा दिया है। उसे सीजन के अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। आईटीटीएफ ने शुक्रवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक की थी और कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई चीजों पर चर्चा की।

आईटीटीएफ की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा है, "अगस्त 2020 में सभी गतिविधियों को शुरू करने के लिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।"

स्थगन को बढ़ाने के अलावा आईटीटीएफ ने वर्ल्ड वेटरनस टूर और टेबल टेनिस एक्स टूर्नामेंट को इस साल रद्द करने का फैसला किया है। साथ ही जून में वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप पर भी चर्चा करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें : IOA अध्यक्ष नरिंदर बत्रा को अगले साल टोक्यो ओलंपिक होने की पूरी उम्मीद

अप्रैल में आईटीटीएफ ने ऑस्ट्रियन ओपन और दक्षिण कोरिया ओपन को भी रद्द कर दिया था।