A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने की आत्महत्या

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने की आत्महत्या

रीम्स के मेयर अर्नार्ड रोबिनेट ने कहा कि वह 60 साल के गोंजालेज के आत्महत्या करने से वाकिफ हैं जो कि पिछले 20 साल से क्लब के साथ काम कर रहे थे।

Ligue 1, Bernard Gonzalez, French Ligue 1, Arnaud Robinet- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @MARSHALLMUNETSI Bernard Gonzalez

फ्रांसीसी फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज ने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद आत्महत्या कर ली। रीम्स क्लब ने बयान में कहा, ‘‘बर्नाड गोंजालेज की मौत से रीम्स को गहरा सदमा पहुंचा है। केवल क्लब ही नहीं रीम्स के सैकड़ों लोग भी इससे आहत हैं। ’’ 

रीम्स के मेयर अर्नार्ड रोबिनेट ने कहा कि वह 60 साल के गोंजालेज के आत्महत्या करने से वाकिफ हैं जो कि पिछले 20 साल से क्लब के साथ काम कर रहे थे। 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि डॉक्टर गोंजालेज ने एक पत्र छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। मैं सदमे में हूं क्योंकि मैं पिछले कई सालों से उन्हें जानता था। ’’ 

फ्रांस में कोरोना वायरस के कारण 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरे विश्व में इस आंकड़े की बात करें तो यह आंकड़ा 11 लाख 30 हजार के पार  पहुंच चुका है। वहीं इस वायरस के संक्रमण से अबतक पूरी दुनिया में 62 हजार से अधिक लोग काल की गाल में समा चुके हैं। 

वहीं भारत में इस महामारी के कारण काफी तबाही मची हुई है। भारत में अबतक तीन हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।