A
Hindi News खेल अन्य खेल मरे को हराकर जोकोविक ने मियामी में जीता पांचवां खिताब

मरे को हराकर जोकोविक ने मियामी में जीता पांचवां खिताब

मियामी: सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को 7-6 (3), 4-6, 6-0 से हराकर अपना पांचवां मास्टर्स 1,000 खिताब जीत लिया। जोकोविक मियामी की गर्मी में पूरे

- India TV Hindi

मियामी: सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को 7-6 (3), 4-6, 6-0 से हराकर अपना पांचवां मास्टर्स 1,000 खिताब जीत लिया। जोकोविक मियामी की गर्मी में पूरे मैच के दौरान अपने सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखे, इसके बावजूद जूझारू खेल क्षमता का प्रदर्शन करते हुए वह खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे। जोकोविक ने इससे पहले 2007, 2011, 2012 और 2014 में इस खिताब को जीता था।

दो हफ्ते पहले इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में जोकोविक से हार का सामना कर चुके मरे ने जरूर आक्रामक शुरुआत की और पहले सेट के तीसरे गेम में जोकोविक की एक सर्विस भी तोड़ने में कामयाब रहे। अत्यधिक गर्मी ने जल्द ही उनके हिम्मत को तोड़ दिया।

बहरहाल, सेट टाइ-ब्रेक तक गया, जहां बाजी जोकोविक ने मारी। दूसरे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा टेनिस देखने को मिला और मरे इस बार 6-4 से इसे जीतने में सफल रहे।

तीसरे सेट में जोकोविक पूरी तरह से हावी रहे और मरे को बिना कोई मौका दिए 6-0 से इसे अपने नाम किया।

जोकोविक की मरे पर यह 18वीं जीत है। वहीं, मरे केवल आठ बार जोकोविक को हरा सके हैं।

जोकोविक इससे पूर्व इसी साल मरे को इंडियन वेल्स और आस्ट्रेलियन ओपन में हरा चुके हैं।