पेरिस। वर्ल्ड नंबर-2 पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को यहां पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है जहां उनका सामना रोजर फेडरर से होगा। 'ईएसपीएन' के अनुसार, जोकोविचने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को तीने सेट तक चले कड़े मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी। दूसरी ओर फेडरर ने जापान के केई निशिकोरी को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई।
स्विट्जरलैंड के फेडरर अपने सफल टेनिस करियर में 100वें खिताब का पीछा कर रहे हैं और जोकोविच की कोशिश उन्हें रोकने की होगी।
सिलिक के खिलाफ जोकोविक की शुरुआत खराब रही। क्रोएशियाई खिलाड़ी ने जोकोविच की खराब सर्विस का लाभ उठाते हुए पहले सेट में 6-4 से जीत दर्ज की।
हालांकि, जोकोविच वापसी करने में कामयाब रहे और अगले दो सेट जीतते हुए मैच अपने नाम किया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से पहले ही जोकोविच का वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचना तय है।