A
Hindi News खेल अन्य खेल एंडी मरे को हराकर जोकोविक इंडियन वेल्स ओपन फाइनल में

एंडी मरे को हराकर जोकोविक इंडियन वेल्स ओपन फाइनल में

इंडियन वेल्स (अमेरिका): विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविक बीएनपी पारिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविक ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच

- India TV Hindi

इंडियन वेल्स (अमेरिका): विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविक बीएनपी पारिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविक ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराया। पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के क्रम में जोकोविक ने मरे को 6-2, 6-3 से हराया।

तीन बार इंडियन वेल्स ओपन खिताब जीत चुके जोकोविक ने इस साल आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में मरे को ही हराया था।

27 साल के जोकोविक फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और कनाडा के मिलोस राओनिक के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

फाइनल रविवार को होगा और अगर जोकोविक जीत हासिल करने में सफल रहे तो वह ओपन एरा में 50 टूर स्तरीय खिताब जीतने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।