A
Hindi News खेल अन्य खेल रिवर ओपन टेनिस : अगले दौर में पहुंचे दिविज शरण, अंकिता और बोपन्ना को मिली हार

रिवर ओपन टेनिस : अगले दौर में पहुंचे दिविज शरण, अंकिता और बोपन्ना को मिली हार

ऑस्ट्रेलिया ओपन की तैयारी के लिए हो रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

Tennis, Rohan Bopanna, Murray River Open, Divij Sharan, Ankita Raina- India TV Hindi Image Source : GETTY Divij Sharan

भारत के दिविज शरण ने स्लोवाकिया के अपने जोड़ीदार इगोर जेलेनाया के साथ मिलकर मरे रिवर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई। दिविज और इगोर ने अर्जेन्टीना के गुइलेर्मो डुरान और स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलास की जोड़ी को मंगलवार को यहां 4-6, 6-3, 10-8 से हराया। 

ऑस्ट्रेलिया ओपन की तैयारी के लिए हो रहे इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीयों रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़ें- ISL-7 : ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराकर जीत की राह पर लौटा बेंगलुरु

दिविज और इगोर अगले दौर में गुरुवार को फेब्रिस मार्टिन और जेरेमी चार्डी की फ्रांस की जोड़ी से भिड़ेंगे। बोपन्ना और डेनमार्क के उनके जोड़ीदार फ्रेड्रिक नीलसन को पहले दौर में ही जेम्स डकवर्थ और मार्क पोलमेंस की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी। 

यह भी पढ़ें- क्या तूफान के आने से पहले की शांति है विराट कोहली के बल्ले की खामोशी ?

बोपन्ना और नीलसन को सीधे सेटों में 4-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। अंकिता और नीदरलैंड की उनकी जोड़ीदार रोसाली वेन डेर होएक भी शुको ओयामा और एना शिबाहारा की जापान की जोड़ी के खिलाफ 2-6, 6-7 की हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई।