A
Hindi News खेल अन्य खेल क्या बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी के बीच हुआ विवाद? क्लब के तकनीकी निदेशक ने दिया जवाब

क्या बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी के बीच हुआ विवाद? क्लब के तकनीकी निदेशक ने दिया जवाब

उन्होंने कहा,‘‘बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी के बीच विवाद कभी नहीं हो सकता क्योंकि दोनों में से कोई ऐसा नहीं चाहता।’’  

Did the dispute between Barcelona and Lionel Messi happen? The technical director of the club replie- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Did the dispute between Barcelona and Lionel Messi happen? The technical director of the club replied

मैड्रिड। बार्सिलोना ने अभी तक लियोनेल मेस्सी के बने रहने की उम्मीद नहीं छोड़ी है जबकि वह एक दिन पहले ही क्लब छोड़ने की इच्छा जता चुके हैं। बार्सीलोना के तकनीकी निदेशक रेमन प्लेनेस ने बुधवार को कहा,‘‘हम फुटबॉल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ मिलकर भविष्य के लिये टीम तैयार कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम चाहते हैं कि वह टीम में बना रहे। हमें उसके प्रति सम्मान दिखाना होगा क्योंकि वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’’

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : कैटिच और हेसन ने कहा आरसीबी ने ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी सहित सभी विभागों पर ध्यान दिया

उन्होंने कहा,‘‘बार्सिलोना और लियोनेल मेस्सी के बीच विवाद कभी नहीं हो सकता क्योंकि दोनों में से कोई ऐसा नहीं चाहता।’’

बता दें, क्लब ने मंगलवार को मस्सी के क्लब छोड़ने की जानकारी एसोसिएटिड प्रेस को दी। उन्होंने बताया कि मेस्सी ने कुछ डॉक्युमेंट भेजकर क्लब को छोड़ने की बात कही है।

ये भी पढ़ें - भारत-पाकिस्तान के बीच खेल गतिविधियां शुरू होनी चाहिए : विजेंदर सिंह

मेस्सी का क्लब छोड़ने का यह ऐलान बर्यान म्युनिख से मिली करारी हार के 11 दिन बाद किया। बता दें, चैंपियंस लीग के क्वायरफाइनल में बार्सिलोना म्युनिख से 8-2 से हारा था, यह बतौर खिलाड़ी मेस्सी के करियर और क्लब की सबसे बड़ी हार है।

हाल ही में स्पेन के फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना के अध्यक्ष मारिया बाटरेमेन ने लियोनेल मेसी के क्लब छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया था। मारिया के मुताबिक मेस्सी उनके क्लब के साथ रहते हुए अपने फुटबॉल करियर का समापन करना चाहते हैं। 

ये भी पढ़ें - T20 Blast : एक साल बाद इस टीम से टी20 क्रिकेट खेलते नजर आएंगे जो रूट

गोल डॉट कॉम ने मारिया के हवाले से लिखा है, "मैं विस्तार से कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि मेसी ने कई बार कहा है कि वह बार्का में रहते हुए अपने फुटबॉल करियर का समापन करना चाहते हैं।"