A
Hindi News खेल अन्य खेल हर सत्र में बेहतर करने के लिए हम सभी एक-दूसरे को जोर दे रहे हैं: भारतीय मिडफील्डर निशा

हर सत्र में बेहतर करने के लिए हम सभी एक-दूसरे को जोर दे रहे हैं: भारतीय मिडफील्डर निशा

निशा ने कहा, "टोक्यो के लिए रवाना होने में एक सप्ताह ही बचा है। हम सभी जरूरत के अनुसार मेहनत कर रहे हैं और टीम में हम सभी हर सत्र में बेहतर करने के लिए एक दूसरे को जोर दे रहे है।"

<p>Devised a system where we peak at the right time: Indian...- India TV Hindi Image Source : GETTY Devised a system where we peak at the right time: Indian women's hockey team midfielder Nisha

भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर निशा ने शुक्रवार को कहा कि टीम में सभी हर सत्र में बेहतर करने के लिए एक दूसरे को जोर देते हैं। हरियाणा की 25 वर्षीय खिलाड़ी टोक्यो में ओलंपिक में डेब्यू करेंगी। वह रानी रामपाल की कप्तानी में ओलंपिक के लिए जाने वाली 16 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।

निशा ने कहा, "टोक्यो के लिए रवाना होने में एक सप्ताह ही बचा है। हम सभी जरूरत के अनुसार मेहनत कर रहे हैं और टीम में हम सभी हर सत्र में बेहतर करने के लिए एक दूसरे को जोर दे रहे है।"

उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी प्रणाली का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जहां पूरा कोचिंग स्टाफ भी यह देखने के लिए तैयार है कि हम सही समय पर शिखर पर पहुंचें।"

निशा ने कहा, "टीम में सभी बहुत उत्साहित हैं और हम सभी विश्व चैंपियन नीदरलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के लिए उत्सुक हैं।"

IND W vs ENG W: गर्दन के दर्द से उबरीं मिताली राज, तीसरे वनडे में खेलेंगी

निशा ने कहा, "हिरोशिमा में अपने डेब्यू के बाद से मुझे खुद को साबित करने के लिए सही प्रदर्शन और अवसर मिला। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे टोक्यो ओलंपिक के लिए टीम में चुना गया।"